कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है. कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 41 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है. सरकार ने बिहार पत्रकार संशोधन पेंशन नियमावली को अपनी मंजूरी दे दी है.
मंत्री परिषद की लगी मुहर
दरअसल, बिहार केबिनेट की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मंत्री परिषद की मुहर लगी है. सरकार ने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही साथ गन्ना उद्योग विभाग के भर्ती सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई है. बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण प्रस्ताव को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है.
सरकार की मिल गई है मंजूरी
वहीं, बिहार पत्रकार संशोधन पेंशन नियमावली को सरकार की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही साथ बिहार पशु चिकित्सा सेवा नियमावली को भी मंजूरी मिली है. वहीं, बिहार अमीन संवर्ग नियमावली को मंजूरी दी गई है. सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को बनाए जाने को लेकर 270 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों में इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे, इसको लेकर 270 करोड़ की मंजूरी दी गई है.
इन डॉक्टर को किया गया बर्खास्त
वहीं, ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में 7 डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त किया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्ति प्रस्ताव को संशोधन के साथ मंजूरी मिली है. बिहार राज्य युवा आयोग के कुल 6 पदों को सृजन की सरकार ने मंजूरी दी है. वहीं, अब बिहार विधानमंडल के सदस्यों और न्यायिक सेवा के पदाधिकारी, राज्य सेवा के पदाधिकारी और आश्रितों को आयुष चिकित्सा पद्धति से कराई गई चिकित्सा के पैसे मिलेंगे.
राशि को किया गया संशोधित
कैबिनेट की बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से सीतामढ़ी जिला में पुनौरा धाम मंदिर के पास पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67,175 रुपए की राशि को संशोधित करते हुए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित के नामित राशि 165 करोड़ 57 लाख 16 हजार 104 रुपए किया गया. वहीं, पटना से एम्स NH98 से दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ के अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें