सुशील सलाम, कांकेर। उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का आज 16वां दिन है. ऑगर मशीन में बार- बार आ रही बाधाओं के बाद वर्टिकल ड्रीलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं टनल में कैद मजदूरों को सकुशल निकालने को लेकर खोज बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती के अवसर पर उत्तराखंड की सुरंग दुर्घटना में फंसे 41 मजदूरों की प्राणरक्षा के लिए राजापारा के महादेव मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया. जिसमें समाजसेवियों और मोहल्ले के निवासियों ने भाग लिया.

समाजसेवी अजय मोटवानी ने बताया कि हम जाति, धर्म क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर सभी 41 मजदूरों की प्राण रक्षा के लिए प्रभु से प्रार्थना और हवन कर रहे हैं. जिसका उद्देश्य मानवता की रक्षा है. हमारी प्रार्थना है कि राहत कार्य करने वालों के प्रयास सफल हों और सभी 41 मजदूर अपने दुखी परिवारों से अतिशीघ्र मिल सकें. इसके लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हवन पूजन जारी रहा.

इन दिनों उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू कार्य पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. टनल हादसे को आज 16 दिन हो गए हैं. टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू के लिए हर तरफ दुआओं का दौर जारी है.