नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41 नए मरीज सामने आए हैं, हालांकि अच्छी बात ये है कि किसी की भी जान नहीं गई है. राजधानी में एक्टिव मामले एक बार फिर 400 के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14 लाख 38 हजार 082 हो गया है. यहां मृतकों की कुल संख्या 25,083 है.

दिल्ली: 10वीं और 12वीं में दाखिला लेने वालों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत

414 एक्टिव कोरोना केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब 414 एक्टिव मामले हैं, जबकि एक दिन पहले यानी मंगलवार को यह संख्या महज 386 थी. वहीं, सोमवार को यह संख्या सिर्फ 367 थी. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 13 मरीज ठीक हुए और यह संख्या बढ़कर 14 लाख 12 हजार 585 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है.

दिल्ली: औद्योगिक कचरों से निपटने बवाना में बन रहा पहला संयत्र

वहीं 7 सितंबर को कोविड 19 से एक मरीज की मौत हुई थी. 0.07 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 24 घंटे में 50 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

बचपन का प्यार जवानी की दहलीज पर चढ़ा परवान, माशूका के साथ कमरे में पकड़े गए आशिक, फिर लड़की के घर वालों ने किया यह काम…

आज देश में कोरोना का आंकड़ा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 369 कोविड मरीजों ने जान गंवाई है.

Akshay Kumar’s Mother Passes Away For Heavenly Abode

सोमवार को कोरोना केस में आई थी भारी गिरावट

देश की बात करें, तो कोरोना वायरस के नए मामलों में सोमवार को कमी दर्ज की गई थी. उस दिन 38,948 नए कोरोना मरीज मिले थे. रविवार की तुलना में नए कोविड-19 केसों में 8.9 फीसदी की कमी देखी गई थी. इससे पहले, रविवार को 42,766 नए मामले दर्ज हुए थे.