नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही हालात चिंताजनक हो रहे हैं. राजधानी में रविवार 2 जनवरी को कोरोना के 4 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ओमिक्रॉन के मरीजों में भी दिल्ली दूसरे नंबर पर बना हुआ है. देश में ओमिक्रॉन के 1700 मरीज मिले, जिसमें से दिल्ली के 351 लोग हैं. गौरतलब है कि भारत में 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 10,846 लोग ठीक हुए और 123 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल देश में एक्टिव केस 1 लाख 45 हजार 582 हैं. अब तक 4 लाख 81 हजार 893 लोग कोरोना की वजह से काल की गाल में समा चुके हैं.
CORONA के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली मेट्रो यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कर रहा संघर्ष
दिल्ली में 1 जनवरी शनिवार को कोरोना के 3 हजार 194 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए. यहां शुक्रवार को कोरोना के 1 हजार 796 नए मामले दर्ज किए गए थे. उस दिन राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 2.44% हो गई थी. इससे पहले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1 हजार 313 मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 1.80 थी.
Corona Blast: दिल्ली में एक दिन में मिले 1 हजार 796 नए मरीज, ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, डालिए आंकड़ों पर एक नजर
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन कम्युनिटी में फैल रहा है. दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसका मतलब है कि अब ओमिक्रॉन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है.
भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1,700 तक पहुंचे, महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन कोविड वेरिएंट के 175 नए मामलों के साथ सोमवार को भारत में इसकी संख्या बढ़कर 1,700 हो गई, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बने हुए हैं. कुल मामलों में से 639 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिनमें से 193 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मामले हैं. उनमें से 75 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली के बाद केरल में 156 ओमिक्रॉन मामले, गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) हैं. तेलंगाना में 67 लोगों ने वेरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जबकि कर्नाटक में मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. हरियाणा ने 63 मामले, ओडिशा ने 37, पश्चिम बंगाल ने 20 और आंध्र प्रदेश ने 17 मामले दर्ज किए हैं.
दिल्ली में दिनोंदिन कोरोना के बढ़ते मामले, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
- 2 जनवरी- 4100 मरीज, एक पेशेंट की मौत
- 1 जनवरी- 3,194 मरीज, एक पेशेंट की मौत
- 31 दिसंबर- 1,796 मरीज, कोई मौत नहीं
- 30 दिसंबर- 1,313 मरीज, कोई मौत नहीं
- 29 दिसंबर- 923 मरीज, कोई मौत नहीं
- 28 दिसंबर- 496 मरीज, एक की मौत
- 27 दिसंबर- 331 मरीज, एक शख्स की मौत
- 26 दिसंबर- 290 मरीज, एक पेशेंट की मौत
- 25 दिसंबर- 249 मरीज, एक पेशेंट की मौत
- 24 दिसंबर- 180 मरीज, कोई मौत नहीं
- 23 दिसंबर- 118 मरीज, एक पेशेंट की मौत
- 22 दिसंबर- 125 मरीज, कोई मौत नहीं
- 21 दिसंबर- 102 मरीज, एक पेशेंट की मौत
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें