रायपुर. छत्तीसगढ़ में कई वर्षों से बड़े स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन करने वाली अग्रणी संस्था लेट्स रन 13 नवंबर को एक मेगा रन फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है. इस वर्ष एक नया आकर्षण 42.15 किलोमीटर के ट्रैक का होगा, इतने लंबे ट्रैक पर छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन मध्य भारत में पहली बार रेस का आयोजन होने जा रहा है. यह मैराथन AIMMS और IAAF से मान्यता प्राप्त है.

संस्था प्रमुख डॉ. विनय तिवारी एवं रेस कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने बताया कि चार कैटेगरी में यह मेगा रन फेस्टिवल होगा, जिसमें 6 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर का ट्रैक होगा. इस रेस में लगभग 3000 से अधिक धावकों के हिस्सा लेने की संभावना है.
संस्था ने रेस में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए www.TGCG.run लिंक खोल दिया है, जिसमें बहुत ही आसानी से पंजीकरण कराया जा सकता है.

रेस में जीतने वाले सभी श्रेणी के धावकों को नगद पुरस्कार एवं अन्य बहुत सारे गिफ्ट भी दिए जाएंगे. साथ ही यहां पर स्वल्पाहार एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन मध्य भारत में यह दौड़ अपने किस्म का एक बहुत बड़ा मैराथन दौड़ होगा, जिसे देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है.