कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। डेंगू का डंक से ग्वालियर जिला कराह रहा है। जिले में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को ग्वालियर संभाग में 141 संदिग्ध मरीजों की सैंपल लिए गए, जिसमें से 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें से 30 डेंगू पॉजिटिव सिर्फ ग्वालियर जिले में मिले हैं। वहीं जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 442 के पार पहुंच गई है।
सबसे हैरान करने और चिंताजनक बात यह है कि जिले के 30 मरीजों में से 22 बच्चे डेंगू का शिकार हुए हैं। यही कारण है कि पिछले 1 महीने में जिले में डेंगू के 415 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 245 बच्चे शामिल है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: 1 लाख रुपए रिश्वत लेते बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार
बता दें कि ग्वालियर जिले के महाराजपुरा, डीडी नगर, और पिंटू पार्क में लगभग 106 डेंगू पीड़ित मरीज अभी तक सामने आए हैं। वहीं मुरार में 42 सिकंदर कंपू में 27 थाटीपुर में 26 तानसेन रोड मैं 22 दर्पण कॉलोनी में 21 सहित गोविंदपुरी, गांधीनगर,कंपू यहां तक की जयारोग्य चिकित्सालय समूह मैं भी डेंगू के केस सामने आ गए हैं। कारण है कि शहर के पॉश इलाकों में पांव पसार रहा डेंगू अब स्वास्थ्य महकमे के साथ प्रशासन के लिए बड़ी मुश्किले खड़ा करने लगा है।
सीएमएचओ और निगम कमिश्नर खुद कर रहे सर्वे
खुद ग्वालियर सीएमएचओ और नगर निगम कमिश्नर इलाकों में जाकर लार्वा सर्वे और नष्टीकरण कार्यों का जायजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य महकमे के पास इस कार्य को अंजाम देने के लिए वर्तमान में लगभग 30 लोग ही हैं।ऐसे में लाखों की आबादी वाले शहर में डेंगू पर रोक लगाने में काफी दिक्कतें आ रही है।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: कार से जा रहे युवक के सामने आ गया बाघ, जानिए फिर क्या हुआ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक