अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: उत्पाद पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया है. यह शराब झारखंड से बिहार लाई जा रही थी. जिसे नये साल में बेचने की योजना थी. बताया जा रहा है की शराब की यह खेप समस्तीपुर ले जाया जा रहा है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है. यह कार्रवाई उत्पाद पुलिस के द्वारा बलिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर स्थित एनएच 31 के पास की है.
शराब की बड़ी खेप
इस मामले मे टाटा मैजिक गाड़ी सहित 47 कार्टन मे रखे 420 लीटर शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में एक शराब तस्कर महेश सहनी जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बलिया थाना क्षेत्र सें हुई है. इस संबंध उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि नये साल को देखते हुए लगातार शराब की खेप लाई जा रही है, जिसके खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की टाटा मैजिक सें शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है.
एक शख्स गिरफ़्तार
वहीं, उन्होंने बताया है कि टाटा मैजिक गाड़ी में पानी के बोतल की आड़ में शराब को छुपा कर ले जाया जा रहा था, जिसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शराब की यह खेप को बलिया इलाके सें जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में कुल 420 लीटर अंग्रेजी शराब जो 47 कार्टन में रखे को जब्त किया है. साथ ही साथ 100 पानी की बोतल भी बरामद की गई है. इस मामले मे समस्तीपुर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रगति यात्रा को लेकर चंपारण की धरती पर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जोर-शोर से चल रही है तैयारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें