427 runs world record in T20 International: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा गया है, जिसमें एक पल में मैच बदल जाते हैं. इस खेल में कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जो खेल की समझ, आंकड़ों और तर्क सबको पीछे छोड़ देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अर्जेंटीना बनाम चिली महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में, जहां 20 ओवरों के मैच में कुल 427 रन बने. दो बल्लेबाजों के बीच 250 रनों की साझेदारी हुई. चौकों की बारिश हुई और एक ओवर में एक बॉलर को 52 रन भी पड़े.

427 runs world record in T20 International: टी20 मैच 20 ओवर का होता है…जिसमें टीमें अमूमन 180 से 200 रन तक बनाती हैं. कभी-कभी ये आंकड़ा 250 तक भी पहुंच जाता है. मान लीजिए अगर अच्छी खास बल्लेबाजी हो गई तो ये आंकड़ा 280 और 300 तक भी पहुंचता है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि टी20 इंटरनेशनल में दो बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में 350 रनों की साझेदारी कर डाली, तो इस पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ऐसा हो चुका है.

जी हां 2023 में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में यह चमत्कार हुआ था और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. उस मैच में सिर्फ रनों की बारिश नहीं बल्कि एक ओवर में बल्लेबाजों ने 52 रन भी बटोरे, जो अपने आप में अद्भुत और हैरान करने वाला पल था, क्योंकि एक ओवर में इतने रन बनना कोई सोच भी नहीं सकता था. अब सवाल ये है कि आखिर ये सब कब, कहां और किन टीमों के बीच हुए मैच में हुआ तो चलिए जानते हैं.

आखिर कहां हुआ ये मुकाबला?

बात 2023 में खेले गए अर्जेंटीना बनाम चिली महिला टी20 इंटरनेशनल मैच की है. यह मुकाबला अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुआ था, जिसमें र्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने चिली की टीम के खिलाफ 20 ओवर में 427 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर डाला. यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, क्योंकि मेंस हो या विमेंस ये स्कोर टी20 क्रिकेट के इतिहास इतना बड़ा टीम स्कोर पहले कभी नहीं बना था.

लूसिया टेलर और अल्बर्टीना गलन ने मिलकर कर डाली 350 रनों की साझेदारी

मुकाबले में चिली की टीमने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. उसका ये फैसला उल्टा पड़ गया, क्योंकि अर्जेंटीना की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 427 रन कूट डाले. अर्जेंटीना की ओपनिंग जोड़ी लूसिया टेलर और अल्बर्टीना गलन ने मिलकर टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी 350 रनों की साझेदारी कर डाली, जो अब तक पुरुष या महिला किसी भी स्तर पर नहीं हुई थी. लूसिया टेलर ने 84 गेंदों में 169 रन कूटे, जबकि अल्बर्टीना गलन ने 84 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली.

73 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए

अल्बर्टीना के लिए लूसिया टेलर ने 84 बॉल पर 27 चौकों की मदद से 169 रन किए, उनका स्ट्राइक रेट 201.19 रहा. वहीं अल्बर्टीना गलन ने 84 गेंदों पर 23 चौके मारकर 145 रन किए. उनका स्ट्राइक रेट 172.61 रहा. इनके अलावा मारिया कास्टिनेयरस ने 16 गेंदों पर तेज तर्रार 40 रन किए थे, उनके बैट से 7 चौके भी आए थे. उस पारी में अर्जेंटीना को 73 रन एक्स्ट्रा के तौर पर तोहफे में मिल गए. इस तरह पूरी टीम का स्कोर 427 रन बनाए.

1 ओवर में 52 रन, 364 रन से जीती थी अर्जेंटीना की टीम

इस मुकाबले में चिली की एक गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के एक ओवर में कुल 52 रन बटोरे. यह एक ओवर में सबसे ज्यादा इंटरनेशल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. मीडियम पेसर फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने जिस ओवर में 52 रन खर्च किए, उसमें उन्होंने 17 नो बॉल फेंकी थीं. बल्लेबाजों ने जिनका भरपूर फायदा उठाया. अर्जेंटीना के 427 रन के जवाब में चिली की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 63 रन पर ढेर हो गई. अर्जेंटीना ने यह मुकाबला 364 रन से जीत लिया.