रायपुर। सरकारे छत्तीसगढ़ हज़रत सैय्यद शेर अली आगा (बंजारी वाले बाबा) का 42वां उर्स पाक का आयोजन किया जा रहा है. खादिमे आस्ताना मो. ईशराक रिजवी अशरफी ने बताया कि दरगाह शरीफ की तमाम तैयारिया पुरी कर ली गई है और जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट की लगातार बैठक ली जा रही है. साथ ही ट्रस्ट ने सभी मोहल्ले के नौजवान युवाओं को जोड़कर एक कमेटी का गठन किया है. ताकि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. दरगाह कमेटी सभी सरकार के चाहने वाले अपील किये कि उर्स पाक में बारगाहे हुजूर सरकारे छत्तीसगढ़ में अदब व एहतराम और शरीअत के दाएरे में संदल और चादर पेश करें और हज़रत के फ्यूज़ों बरकात सें मालामाल हो.
रायपुर शहर के लोग बाबा साहब के उर्स पाक को हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. इन सभी चिजोें को देखते हुए ट्रस्ट नें दरगाह मेंन गेट के आजु-बाजू पुलिस सहायता केन्द्र की व्यवस्था भी की है.
प्रोग्राम विवरण:-
6 नवंबर को गुस्ल मजारे पाक, रात्रि 8 बजे.
7 नवंबर को शाही संदल 5 बजे निकाला जायेगा जो सज्जादा नशीन मो. नईम रिजवी अशरफी के मकान बांस टाल से निकलेगा, जो आस्ताने आलिया पर पहुंचेगा और रस्में परचम कुशाई अदा की जायेगी और महफिले सेमा होगी।
8 नवंबर को रात्री 9 बजे ऑल इंडिया नातिया मुशायरा हिन्दुस्तान के मशहूर शौरा, नाज़ीमे मुशायरा जनाब हलचल सिवानी कलकत्ता (1) ज़म्जम फतेहपुरी (2) शहबाज़ रज़ा नूंरी (3) अख्तर काशिफ गिरिडीवी (4) शम्स कलकत्तवी (5) युसूफ अशरफी (6) डॉ. जहीर रबह
9 नवंबर को रात्रि 9 बजे तकरीर (प्रवचन) आले नबी औलादे अली, फरज़न्दे ग़ौसे आज़म शहज़ाद ए सिमनां, हज़रत अल्लामा अल्हाज हुजूर मुजाहिदे इस्लाम सैय्यद आलमगीर अशरफ साहब किछौछा (यू.पी.) व शहजाद ए हुजूर ग़ौसुल आज़म तरजमाने क़ादरियत हज़रत अल्लामा डॉ. सैय्यद रिज़वान पाशा साहब (हैदराबाद).
10 नवंबर को रात्रि 9 बजे तकरीर (प्रवचन) शहंशाहे खिताबत ताजदारे फसाहतो बलागत आले नबी औलादे अली, फरज़न्दे ग़ौसे आज़म गुलेगुलजार अशरफीयत पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हुजुर क़ायदे मिल्लत हज़रत अललामा अश्शाह अलहाज सैय्यद मो. महमूद अशरफ साहब क़िबला सज्जादानशीन किछौछा शरीफ (यू.पी.).
11 नवंबर को (26वीं) शरीफ बड़ा कुल शरीफ की फातेहा और दुआ 7.35 बजे होगी. जिसमें तमाम लोगों के लिए दुवायें की जायेगी देश-प्रदेश कि उन्नती और सुख शांति के लिये खास दुआ कि जायेगी. खुसुशी दुआ सैय्यद मो. महमूद अशरफ साहब क़िबला फरमायेंगे.
11 नवंबर को शाम 6 बजे बाद नमाज़े मग़रिब जियारते तबंर्रूकात हज़रत सैय्यद शेर अली आगा.
12 नवंबर को छोटा कुल शरीफ की फातेहा और दुआ बाद नमाज़े मग़रीब शाम 6 बजे होगी. जिसमें तमाम लोगों के लिए दुवा की जायेगी.
13 नवंबर को महफिले सिमां (कव्वाली) रात्री 9 बजे फन्कार छोटा मजीद शोला अपना कलाम पेश करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक