चंद्रकांत/बक्सर: जिले के सदर प्रखंड के सोनवर्षा ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 328 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. इस उपचुनाव में दहिबर गांव निवासी पूजा कुमारी और बबीता देवी चुनाव मैदान में हैं. बीडीओ साधु शरण पांडेय ने बताया कि कुल 43.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 181 पुरुष और 147 महिला मतदाता शामिल रहे.

5 पंचायतों में हुआ निर्विरोध चयन

वहीं, डुमरांव प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों में पंच और वार्ड सदस्य पदों के लिए हुए उपचुनाव निर्विरोध चयन के साथ संपन्न हो गया. चिलहरी पंचायत से शिव नारायण प्रसाद, कुशलपुर से कमली देवी, छतनवार से लीलावती देवी, कोरानसराय से आशा देवी और कंझरुआ से मगलवाती देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं. कंझरुआ पंचायत से देवाती देवी ने नामांकन के बाद अपना पर्चा वापस ले लिया, जिससे मगलवाती देवी का चयन निर्विरोध हो गया.

सभी प्रतिनिधियों को दी बधाई 

बीडीओ संदीप पांडेय ने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण और निष्कलंक रही. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. उन्होंने निर्विरोध चयन को लोकतंत्र की परिपक्वता बताया और कहा कि इससे ग्रामीणों में आपसी समझदारी और सहयोग की भावना मजबूत हुई है. स्थानीय लोगों ने भी इस प्रक्रिया की सराहना करते हुए इसे गांव की सामाजिक एकता का प्रतीक बताया. बीडीओ ने निर्विरोध निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी और आशा जताई कि यह नेतृत्व पंचायत के विकास और समरसता को नई दिशा देगा.

ये भी पढ़े- Gopal Khemka Case News : सुपारी किलर अशोक साव और शूटर उमेश पर जल्द होगा स्पीडी ट्रायल, बैंकॉक में ठिकाना की बात आई सामने