प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। पुलिस गई थी मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने। कार से इतने कैश बरामद हुए कि देखकर फटी की फटी रह गई पुलिसकर्मियों की आंखें। जी हां… देवास पुलिस ने कार से 43 लाख रुपए जब्त किया है। चालक रुपये हरदा से लेकर इंदौर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। मामले की जांच अब आयकर विभाग भी करेगी।

Bye Bye PFI: PFI पर 5 साल का बैन, टेरर लिंक के आरोप में केंद्र सरकार ने UAPA के तहत लगाया प्रतिबंध, संबंधित 8 संगठनों पर भी एक्शन, जानिए क्या है पीएफआई का एमपी कनेक्शन

दरअसल देवास की नेमावर थाना पुलिस को कार से मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली थी। पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक शख्स के पास से रुपए से भरा यह थैला बरामद हुआ। चालक यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि वह इतने सारे रुपए आखिर कहां से लेकर आ रहा था। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस द्वारा जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है।

School Bag Policy: नौनिहालों के कंधों पर तय वजन से ज्यादा बोझ रहेगा तो स्कूलों पर लगेगा 50 हजार से चार लाख तक जुर्माना, एक अक्टूबर से बाल संरक्षण आयोग बस्तों पर रखेगी नजर
चालक अपना नाम रामचंद्र गुर्जर निवासी हरदा बताया। उससे पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया कि वह इतने रुपए कहां से लेकर आया था। उसने बताया कि वह हरदा से इंदौर रुपये लेकर जा रहा था। पुलिस ने मामले संदिग्ध होने पर जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष महिलाओं से करते हैं छेड़छाड़ः उनके प्रति निगाहें ठीक नहीं, किसने लगाया ये सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरी खबर

आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने के कारण जब्त
एडिशन एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान रामचंद्र गुर्जर नामक शख्स से 40 लाख से अधिक रुपए जब्त किए गए हैं। वह रुपए से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं बता पाया। इसलिए मामले की सूचना आयकर विभाग इंदौर को दी गई है। जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं… सीएम शिवराज ने मॉर्निंग बैठक में जारी किया फरमान, राशन वितरण में गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, कमिश्नर को आज शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus