नई दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने संसद (Parliament) में सरकार की ओर से आज एक चौकाने वाली जानकारी पेश की है. उन्होंने बताया कि बीते 3 साल में केंद्रीय बलों के 400 से अधिक कर्मियों ने आत्महत्या (suicide) किया है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) और असम राइफल्स में आत्महत्या और स्वजनों की हत्या की रोकथाम बाबत उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए एक कार्य बल का गठन किया गया है.
436 केंद्रीय बल के जवानों ने की खुदकुशी
उन्होंने बताया कि कार्य बल की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2022 में कुल 135, 2021 में 157 और 2020 में 144 कर्मियों ने आत्महत्या की है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सीएपीएफ, असम राइफल्स और एनएसजी के कार्मिकों द्वारा आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत कार्मिकों के स्थानांतरण एवं अवकाश से संबंधित पारदर्शी नीतियां बनाना, किसी कार्मिक द्वारा कठिन क्षेत्र में सेवा करने के पश्चात यथासंभव उसकी पसंदीदा तैनाती पर विचार किया जाता है. इसके साथ ही कर्मियों की शिकायतों का पता लगाने और उनका निराकरण करने के लिए सैनिकों के साथ अधिकारियों का नियमित संवाद किया जा रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक