IAS officer transfer: सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए गुजरात (Gujarat) सरकार ने 14 अधिकारी समेत 44 IAS अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन आदेश जारी किया है. शनिवार को 68 आईएएस के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई. राज्य सरकार ने ऐसे वक्त पर आईएएस के तबादले किए हैं जब राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं. 

घर के बाहर खेल रही मासूम पर कुत्तों का हमला, नोंच-नोंच कर पेट में किया घाव, मां की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, देंखे VIDEO

गुजरात में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज जोशी के मुख्य सचिव बनने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने 68 आईएएस के तबादले कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार ने कुल 68 आईएएस का तबादला किया है. इनमें 14 आईएएस को प्रमोशन भी दिया गया है.

Delhi में अमित शाह की दहाड़: कहा- कमल का बटन ऐसे दबाना कि शीशमहल के शीशे टूट जाए, आलस मत करना वरना दिल्ली दंगों के लिए जिम्मेदार…

राज्य सरकार की तरफ जारी तबादलों में आईएएस अधिकारी बंछानिधि पाणी (2005) को नया निगम आयुक्त बनाया गया है. सरकार ने आईएएस अनिल धामेलिया को वडोदरा का नया कलेक्टर नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने एम थेन्नारसन को युवा खेल विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है। पी स्वरूप बने औद्योगिक आयुक्त बनाए गए हैं. आईएएस डॉ. विनोद राव को श्रम एवं कौशल विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

Budget 2025: ‘आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार…’, बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें नए टैक्स स्लैब को लेकर क्या कहा

गुजरात कैडर के 2005 बैच के बंछा निधि पाणि अहमदाबाद के नए नगर आयुक्त बने हैं. 14 आईएएस अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश गुजरात राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी के आदेश के तहत तबादला और पदोन्नति के आदेश जारी किया गया हैं.

‘पुलिस सुरक्षा में हो कॉलेज में सरस्वती पूजा…’, कोलकाता हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार की तरफ जारी तबादलों में आईएएस अधिकारी बंछानिधि पाणी (2005) को नया निगम आयुक्त बनाया गया है. सरकार ने आईएएस अनिल धामेलिया को वडोदरा का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने एम थेन्नारसन को युवा खेल विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. पी स्वरूप बने औद्योगिक आयुक्त बनाए गए हैं। आईएएस डॉ. विनोद राव को श्रम एवं कौशल विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’, बजट पर राहुल गांधी का हमला- कहा- सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए विजय नेहरा
राज्य सरकार ने 2001 बैच के अधिकारी विजय नेहरा को केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है. वह वहां पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर काम करेगी। इसी प्रकार सरकार ने 2008 बैच के आईएएस उदित अग्रवाल की नियुक्ति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में संयुक्त निदेशक के पद पर, पद पर की है. 31 जनवरी को आईएएस पंकज जोशी ने मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद फेरबदल हुए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m