उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पूरन नगर क्षेत्र में वोटर लिस्ट में की गई गंभीर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां मकान संख्या-57 पर कुल 45 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए, जबकि मौके पर प्रशासनिक टीम को सिर्फ 3 लोग ही मिले। मकान मालिक और आस-पास के लोगों ने भी बाकी 42 लोगों के नामों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया।

BLO से पूछताछ और मकान मालिक से की जानकारी

जैसे ही यह मामला सार्वजनिक हुआ, जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर AERO टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी। टीम ने घर का निरीक्षण किया, BLO से पूछताछ की और मकान मालिक से पूरी जानकारी ली कि आखिर इतने नाम किस आधार पर जोड़े गए थे।

जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी जांच

अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की ओर इशारा करता है और इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। टीम ने मौके पर मिले तथ्यों और बयान दर्ज कर पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की तैयारी कर ली है।

इसे भी पढ़ें: संवर रहा यूपी के युवाओं का भविष्य, CM योगी की फ्लैगशिप योजनाओं से मिली प्रदेश में युवा उद्यमिता को नई रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H