शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में अभी तक 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिला रायपुर से 15, कोरबा से 11, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर-चांपा से 3, रायगढ़ से 2 मरीज मिले हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं 52 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 182636 (RTPCR-173830 + TrueNat-8806) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3207 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2578 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर जा चुके हैं. जबकि प्रदेश में 615 मरीज सक्रिय हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

विश्व में अब तक कुल 1 करोड़ 9 लाख 22 हजार 324 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 5 लाख 23 हजार 11 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 6 लाख 73 हजार 165 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 19 हजार 268 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.