चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi National Law University Patiala) में बुधवार को एक साथ कोरोना के 46 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 60 हो गई. पंजाब लॉ यूनिवर्सिटी परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पटियाला जिले में यह एकमात्र कंटेनमेंट जोन है. हालात का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को विश्वविद्यालय भेजा गया है. एक अधिकारी ने कहा कि मामलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए बिना परिसर में कई फेयरवेल पार्टियों का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें: पंजाब में 93 लाख टन गेहूं की खरीदी, 2021 के मुकाबले 25 फीसदी की गिरावट

लॉ यूनिवर्सिटी परिसर को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिसर को एक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरंटीन होने के साथ कोरोना टेस्ट भी कराने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी गई है. इधर, विधि विवि (Law University) में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अन्य विश्वविद्यालयों को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. माना जा रहा है अन्य विश्वविद्यालयों को भी बंद किया जा सकता है. हालांकि अभी इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: ईद के मौके पर मलेरकोटला पहुंचे CM भगवंत मान, लोगों को दी त्योहार की मुबारकबाद, कहा- ‘पंजाब में नहीं पैदा हो सकती नफरत’

भारत में कोरोना के 3,205 नए मामले, 31 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले दर्ज किए गए थे. देश में बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों में 19,509 वृद्धि दर्ज की गई. देश में पॉजिटिवटी रेट 0.05 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 2,802 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. इस बीच, भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है. देशभर में कुल 3,27,327 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.89 करोड़ हो गई है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 189.48 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2 करोड़ 34 लाख 46 हजार 113 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

ये भी पढ़ें: ‘गपोड़ शंख’ हैं अरविंद केजरीवाल, सिद्धू ने साधा निशाना, अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर साधी चुप्पी, पंजाब सरकार पर जुबानी हमला