चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें 16 IAS, 1 IRTS और 29 PCS अफसर शामिल हैं. इनमें फिरोजपुर और फतेहगढ़ साहिब के डीसी को बदल दिया गया है. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला और बादल परिवार के गढ़ बठिंडा में नगर निगम कमिश्नर को बदल दिया गया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बीजेपी से गठबंधन की बात पर साधी चुप्पी

 

यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव लड़ते हैं. इस बार वह अपनी पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में होंगे. वहीं बठिंडा से बादल परिवार की बहू पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सांसद है. इस सीट पर विधायकों की जीत से उनकी भी प्रतिष्ठा से जुड़ी रहती है, इसलिए कांग्रेस शहरी वोट बैंक को साधने के लिए नए अफसरों को तैनात कर रही है.

 

इन IAS अफसरों का तबादला

 

अनुराग अग्रवाल : एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनेंशियल कमिश्नर को-ऑपरेशन।
ए वेनु प्रसाद : एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पार्लियामेंट्री अफेयर्स और टेक्सेशन, सीएमडी पावरकॉम।
दिलीप कुमार : प्रिंसिपल सेक्रेटरी साइंस टेक्नोलॉजी एवं इन्वॉयरमेंट, इंप्लॉयमेंट एंड जेनरेशन, मिशन डायरेक्टर तंदुरुस्त पंजाब, प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन, नई दिल्ली।
डीपीएस खरबंदा : डायरेक्टर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास।
भूपिंदर सिंह : एमडी, पंजाब वेयरहाउस कार्पोरेशन।
अमित कुमार : स्पेशल सेक्रेटरी, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च।
देविंदर सिंह : डीसी, फिरोजपुर।
बी. श्रीनिवासन : स्पेशल सेक्रेटरी, गृह मामले और न्याय।
विनीत कुमार : नगर निगम कमिश्नर, पटियाला।
सुरभि मलिक : एमडी, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन, सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी।
पूनमदीप कौर : डीसी, फतेहगढ़ साहिब।
जसप्रीत सिंह : एडीसी, फिरोजपुर।
परमजीत सिंह : डायरेक्टर, स्टेट ट्रांसपोर्ट।
उपकार सिंह : डीपीआई, कॉलेज।
आकाश बंसल : एसडीएम, तलवंडी साबो।
निर्मल ओसीपचन : एसडीएम, जैतो।

(IRTS यशनजीत सिंह को स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस, एडिशनल एमडी PIDB लगाया गया है।)

यह PCS अफसर बदले गए

जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल : एडीसी, तरनतारन।
अनुपम कलेर : एडीसी अर्बन, कपूरथला।
बिक्रमजीत सिंह शेरगिल : नगर निगम कमिश्नर, बठिंडा।
संजीव शर्मा : एडीसी अर्बन, अमृतसर।
इशा सिंघल : एसीए, पटियाला।
रजत ओबेरॉय : एडीसी, जालंधर।
निधि कुमुद : एसडीएम अजनाला।
अविकेश गुप्ता : एसडीएम, खरड़।
सिमरप्रीत कौर : एसडीएम, तपा।
मनजीत चीमा : एईटीसी, पटियाला।
अमरिंदर सिंह टिवाना : एसडीएम, भवानीगढ़।
जीवनजोत कौर : एसडीएम, अमलोह।
हरकीरत कौर : जॉइंट निगम कमिश्नर, मोहाली।
दीपक भाटिया : जॉइंट निगम कमिश्नर, पटियाला।
राजेश शर्मा : एसडीएम, दिड़बा।
रजनीश अरोड़ा : एसडीएम और असिस्टेंट कमिश्नर, तरनतारन।
ओमप्रकाश : एसडीएम, फिरोजपुर।
अशोक कुमार : असिस्टेंट कमिश्नर, होशियारपुर।
नमन मार्केन : जॉइंट निगम कमिश्नर, पटियाला।
बलजिंदर ढिल्लों : एसडीएम, एसबीएस नगर।
कृपालवीर सिंह : डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स एवं यूथ सर्विसिज।
देवदर्शदीप सिंह : एसडीएम, जलालाबाद।
जगनूर ग्रेवाल : एसडीएम, धार कलां।
हरनूर कौर ढिल्लों : एसडीएम, लोपोके।
अमनप्रीत सिंह : एसडीएम, मजीठा।
गगनदीप सिंह : एसडीएम, गिद्दड़बाहा।
हरजिंदर सिंह जस्सल : एसडीएम, मानसा।
हरकंवलजीत सिंह : असिस्टेंट कमिश्नर, फतेहगढ़ साहिब।
प्रमोद सिंगला : एसडीएम मलोट