नई दिल्ली. डीडीए के लग्जरी फ्लैट्स की स्कीम में महज 24 घंटे के दौरान 460 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यह लोग रिजर्व प्राइस भरने के बाद ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकेंगे. इस स्कीम में कुल 2,000 से अधिक फ्लैट्स उतारे गए हैं.

यह सभी फ्लैट्स पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी, एमआईजी के हैं. इनमें से अधिकांश फ्लैट्स द्वारका में हैं. स्कीम के कुछ फ्लैट लोकनायकपुरम में भी शामिल हैं. डीडीए के मुताविक फ्लैट्स की संख्या में 25 प्रतिशत लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यह रिस्पांस काफी अच्छा है. आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

डीडीए आवेदकों को देने के लिए पहली बार ई-ऑक्शन का रास्ता अपना रहा है. इन फ्लैट्स के लिए 29 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं. डीडीए के अनुसार द्वारका सेक्टर 19वी के लग्जरी फ्लैट्स वाले गेटेड अपार्टमेंट में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. यह लोग अपनी पसंद के फ्लैट्स का वारीकी से मुआयना कर रहे हैं. डीडीए पहली बार लग्जरी फ्लैट्स लोगों के लिए लेकर आया है. ऐसे में इन फ्लैट्स पर सभी की नजर है. फ्लैट्स देखने वाले आ रहे लोगों के अनुसार इनकी कीमतें काफी अधिक हैं. जगह अच्छी है इसलिए वह यहां आए है.