रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार दोपहर तक 47 नए कोरोना के मरीज सामने आए है. राजनांदगांव जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी-अभी कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, महासमुंद से 3, बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 2741 पहुंच गई है. इस महामारी से 2062 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 666 हो गई है. वहीं 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.