Tamil Nadu liquor Case: ऊपर दिख रही तस्वीर सिर्फ एक तस्वीर नहीं है बल्कि ये कई परिवारों को कभी न भूलने वाला गम दे गया, वहीं शासन-प्रशासन की सिस्टम पर एक करारा तमाचा है। ये तस्वीर तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीकर मरने वालों की है। शराब कांड में मरने वालों में अकेले करुणापुरम (karunapuram) गांव के 24 लोग हैं। इन सभी लोगों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। गावं से, जब एक साथ 24 लाशें घरों से निकली तो हर किसी का कलेजा फट पड़ा। पूरे गांवों के लोगों के आंखों में सिर्फ आंसू थे और उनके मन में हिलोरे मारता एक सवाल कि- हमारी क्या गलती थी?

Monsoon Arrival: MP-UP और बिहार समेत 7 राज्य के लोग निकाल लें छाता और रेनकोट, आंधी-तूफान के साथ आ रहा मानसून, 72 घंटों का काउंटडाउन हुआ शुरू

तमिलनाडु शराब कांड में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। वहीं 100 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनमें से 30 लोगों की हालत अब भी गंभीर है और इन लोगों की हालत को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हुआ अपनी गलती का एहसास, NEET Paper Leak पर कही बड़ी बात

जहरीली शराब के कारण अपने बेटे को खोने वाली एक महिला ने रोते हुए बताया कि बेटे को पेट में बहुत दर्द था। वो ठीक से अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा था। जब हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो शुरुआत में उसे भर्ती भी नहीं किया गया था। कहा गया था कि बेटा नशे में है। बाद में बेटे की जान चली गई। महिला ने आगे कहा कि सरकार को शराब की दुकानें बंद कर देनी चाहिए।

PM Modi की ‘Yoga Selfie’: International Yoga Day पर कश्मीरी महिलाओं संग पीएम मोदी ने ली सेल्फी, देखें मुस्कुराती तस्वीरें

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सामूहिक अंतिम संस्कर की तस्वीरों को तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने अपने एक्स एकाउंट पर भी शेयर किया है। अन्नामलाई ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि- कल्लाकुरिची में अवैध शराब से जान गंवाने वालों का सामूहिक दाह-संस्कार देखना निराशाजनक है।

उन्होंने आगे लिखा कि- डीएमके सरकार में आयोग और समितियां इसके लिए स्थापित की गई हैं। लोग जवाबदेही की मांग करते हैं. कब देंगे मद्यनिषेध मंत्री इस्तीफा, तिरु @एमकेस्टालिन ?

अन्नामलाई ने CBI से जांच कराने की मांग की

अन्नामलाई ने शाह को लेटर लिखा, CBI जांच की मांग की कर्नाटक BJP के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कल्लाकुरिची की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा। उन्होंने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। वहीं राज्य सरकार घटना की जांच CID से कराने का आदेश दे चुकी है। अन्नामलाई ने लेटर में लिखा, ‘मई 2023 में तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम और चेंगलपट्टू जिले में हुई इसी तरह की घटना में 23 लोगों की जान चली गई थी। पिछले 2 साल में DMK सरकार के अप्रभावी शासन के कारण शराब की वजह से 60 से अधिक लोगों की जान चली गई है।” इसके साथ ही अन्नामलाई ने राज्य की DMK सरकार पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। कहा कि DMK के लोगों की स्थानीय शराब विक्रेताओं से मिलीभगत है। पार्टी के लोगों के इशारे पर अवैध शराब बनाई जा रही है और बेची जा रही है।

Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब से मातम, 33 लोगों की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती

तीन आरोपी 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

उधर, शराब कांड के तीन आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन्हें कड्डलोर जेल में रखा गया है। तीनों आरोपी 5 जुलाई तक हिरासत में रहेंगे। आरोपियों की पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था।

अरविंद केजरीवाल को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक

CB-CID को सौंपी गई जांच

तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच CB-CID से कराए जाने के आदेश दिए हैं। कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। कल्लाकुरिची निषेध शाखा के अधिकारियों सहित नौ अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच कल्लाकुरिची जिले के नए कलेक्टर एमएस प्रशांत ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। राजथ चतुर्वेदी को यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैं।

स्मृति ईरानी समेत इन पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H