रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे (Dhar Bhojshala ASI Survey) का आज 47वां दिन है। सोमवार सुबह 8 बजे ASI की टीम 53 मजदूर और 20 अधिकारी के साथ परिसर पहुंचे। शाम 5 बजे तक सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे किया जाएगा। वहीं आज मंगलवार यहां हनुमान चालीसा होगी।
आज मंगलवार है यानी हनुमान जी का दिन। हिंदू श्रद्धालु हनुमान चालीसा के पाठ के लिए सुबह से ही भोजशाला में प्रवेश कर रहे हैं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा हर मंगलवार को हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति दी गई है। वहीं शुक्रवार को मुसलमानों को नमाज पढ़ने की अनुमति है। इसी के तहत आज मंगलवार होने से हिंदू श्रद्धालु आज भोजशाला परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जिसके लेकर आज 11 बजे तक भोजशाला परिसर के अंदर सर्वे नहीं होगा।
भोजशाला परिसर के अंदर और बाहर पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है। मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध है। हिंदू मुस्लिम पक्षकार की उपस्थिति में सर्वे किया जा रहा है। कल अब्दुल समद ने बताया था कि उत्तर,पश्चिम और दक्षिण में डीगिंग जारी रही और लेबलिंग का काम भी किया गया। इसके साथ ही ब्रशिंग क्लीनिंग भी की गई। कल दरगाह परिसर में काम बंद रहा। वहीं भोजशाला परिसर में गर्भगृह के सामने बनाए गए 7 पॉइंट्स पर खुदाई जारी रही। ट्रेंच का साइज बढ़ा दिया गया है। वहां पर भी क्लीनिंग ब्रशिंग जारी रही। इस दौरान कुछ अवशेष प्राप्त नहीं हुए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक