दिल्ली। सरकार ने कश्मीर के लोगों को धीरे धीरे सहूलियतें देने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इस कड़ी में कश्मीर घाटी के दो जिलों में 4जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में 4 जी इंटरनेट सेवाएं रविवार रात नौ बजे से बहाल कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने बताया कि रात नौ बजे से गांदरबल और उधमपुर के पोस्टपेड उपभोक्ताओं को आज से 4 जी इंटरनेट सेवा मिलना शुरू हो जाएगी लेकिन प्रदेश के बाकी इलाकों में फिलहाल 2 जी इंटरनेट सेवा ही जारी रहेगी। सरकार धीरे धीरे दूसरे शहरों में इस सेवा को शुरू करेगी।
दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि सरकार कश्मीर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई तोहफा देने का विचार कर रही है। आखिरकार सरकार ने घाटी में अरसे से बंद 4जी सेवा शुरू कर कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब इसके परिणाम देखने के बाद सरकार दूसरे शहरों में भी ये सेवा शुरू कर सकती है। कश्मीर के लोग इसकी मांग काफी समय से कर रहे थे।