जोहांसबर्ग – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच आज खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर नया इतिहास बनाने के फिराक में रहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका किसी भी कीमत पर वनडे सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगा।
जोहांसबर्ग में मुकाबला
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में आज खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान के आंकड़े जरूर साउथ अफ्रीका का मनोबल बढ़ा रहे होंगे, क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में तो टीम इंडिया के आंकड़े इस मैदान पर शानदार है। लेकिन वनडे क्रिकेट में उतने ही खराब। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में अबतक 4 मैच खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया को 1 मैच में ही जीत मिली है। तो वहीं 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस एक मैच में भी भारतीय टीम को महज 1 रन से जीत मिली है।
डिविलियर्स की वापसी
चोट की वजह से शुरुआती 3 वनडे मैच से बाहर रहे एबी डिविलियर्स की वापसी जरूर साउथ अफ्रीका का मनोबल बढ़ा रहा होगा। सीरीज के चौथे वनडे मैच में एबी डिविलियर्स खेल सकते हैं। डिविलियर्स के लौटने से अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी जरूर मजबूत होगी। वैसे भी जोहांसबर्ग का ये मैदान डिविलियर्स को बहुत पसंद है क्योंकि उनका बल्ला यहां जमकर रन उगलता है। इसी मैदान पर डिविलियर्स ने वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़ा था। डिविलियर्स ने 59 गेंदों में 149 रन बनाए थे, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उस समय अफ्रीका ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 439 रनों स्कोर बनाया था। और अब साउथ अफ्रीका की युवा ब्रिगेड को एक बार फिर से एबी डिविलियर्स से बहुत उम्मीदें रहेंगी।
पिंक ड्रेस में कभी नहीं हारी प्रोटीज टीम
कोहली एंड कंपनी एक ओर सीरीज के चौथे वनडे मैच में जीत हासिल कर इतिहास बनाने के फिराक में रहेगी। तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका बदले अंदाज में मैदान पर उतरेगी। यहां साउथ अफ्रीकी टीम गुलाबी ड्रेस में खेलती नजर आएगी। और गुलाबी ड्रेस में प्रोटीज टीम के आंकड़े बहुत शानदार है। जब-जब साउथ अफ्रीकी टीम गुलाबी ड्रेस में उतरी है कभी हारी नहीं है।
जानिए पिंक वनडे के बारे में
वांडर्स में होने वाला सीरीज का चौथा वनडे मैच पिंक वनडे होगा। जो स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए खेला जाता है। पहला पिंक वनडे साल 2011 में खेला गया था। और ये छठा पिंक वनडे होगा। और पिंक जर्सी पहनने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम कभी भी नहीं हारी है। ऐसे में प्रोटीज टीम इस वनडे सीरीज में जीत का खाता खोलने के फिराक में रहेगी।
अबतक मौजूदा वनडे सीरीज
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां सीरीज में अबतक 3 मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरे वनडे मैच में एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत हासिल की। और फिर इसके बाद सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 124 रन से बड़ी जीत हासिल की। और अब चौथे वनडे मैच में सीरीज जीतकर इतिहास बनाने के फिराक में रहेगी। मौजूदा सीरीज में विराट कोहली अबतक 2 शतक लगा चुके हैं। तो वहीं टीम इंडिया की फिरकी जोड़ी युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव लगातार सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
इतिहास बनाने का मौका
सीरीज के चौथे वनडे मैच को किसी भी कीमत पर टीम इंडिया जीतना चाहेगी, क्योंकि भारतीय टीम के सामने इतिहास बनाने का इससे बेहतर मौका भी नहीं होगा। दरअसल साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारत अबतक एक भी द्विपक्षीय सीरीज जीत नहीं सका है, यहां द्विपक्षीय सीरीज में भारत अबतक 2 मैच से अधिक वनडे भी जीत नहीं पाया है। 1992-90 में टीम इंडिया 7 मैचेस की सीरीज 2-5 से गंवाई थी। जबकि साल 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद भी 5 मैच की सीरीज 2-3 से हार गई थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर है।