रायपुर। गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर के शंकर्राचार्य जगद्गुरु स्मावी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 5 साल बाद राजिम मेला में शामिल होने वाले हैं. राजिम मेला को कुंभ दिए जाने स्वामी निश्चलानंद पूर्व सरकार से खासे नाराज रहे हैं. उन्होंने राजिम मेला से पूर्व सरकार को कुंभ हटाने की कड़ी चेतवानी भी थी. जब तक कुंभ नहीं हटेगा वे राजिम मेला में शामिल नहीं होंगे यहां तक कह दिया था. अब नई सरकार की ओर से राजिम को मेला वापस पुरातन पंरपरा के मुताबिक माघी पुन्नी मेला किए जाने के बाद स्वामी निश्चलानंद इस मेला में शामिल होंगे.

स्वामी निश्चलानंद महराज 4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुँच रहे हैं. वे 24 फरवरी से 27 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे.  24 फरवरी को सायं 06:25 बजे एलटीटी हटिया एक्सप्रेस से नागपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे. फिर रायपुर से सीधे अभनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. अभनपुर में 25 से 26 फरवरी तक अभनपुर में दीक्षा और आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 26 फरवरी की शाम राजिम माघी पुन्नी मेला में शिरकत करेंगे.  27 फरवरी को रायपुर में रहने के बाद 28 फरवरी को रायपुर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

आपको बता दे कि 2014 में राजिम मेला में शामिल होने के दौरान स्वामी निश्चलानंद ने पूर्व सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने तब कहा था, उन्होंने कहा कि आपने सनातन संस्कृति से छेड़छाड़ की। अपने मन से 5वां कुंभ बना लिया. देश में और भी नदियों के संगम हैं, सभी जगह कुंभ का निर्माण क्यों नहीं करते? मान्यता प्राप्त चार शंकराचार्य हैं। आपके हाथ में सत्ता है, तो आप 5वां और 25वां शंकराचार्य भी बनवा सकते हैं.