कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बदमाश रवि चौधरी हत्याकांड ( crook ravi chaudhary murder case) से ग्वालियर क्राइम ब्रांच ( gwalior crime branch) ने दो दिन पर्दा उठा दिया है। बदमाश रवि चौधरी की हत्या प्लॉट को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश में हुई थी। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 3 देसी कट्टा और और एक देसी पिस्टल समेत तीन बाइक बरामद कर लिया गया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ झांसी रोड थाने में धारा 302 341 147 148 149 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ( Gwalior SP Amit Sanghi) ने कहा कि ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 दिसंबर को पिपरौली गांव में भूरा उर्फ रवि चौधरी नाम के इनामी बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी ग्वालियर शहर से कुछ दूरी पर स्थित जोरासी हनुमान मंदिर के पास देखे गए हैं।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: ‘मैं अपने भविष्य को लेकर तनाव में हूं’…और ये लिखकर युवक ने लगा ली फांसी, पढ़िए सुसाइड नोट में युवक के मन की बात

सूचना की क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान और हुलिए के आधार पर मौके पर दबिश दी। जहां पर पुलिस को देख बदमाश भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को धर दबोचा।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा पर FIR दर्ज, रिटायर्ड पुलिसकर्मी से की थी 20 लाख की धोखाधड़ी

कड़ाई से पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों की जानकारी दी। जिन्हें शहर के शताब्दीपुरम स्थित मकान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस तरह इस मामले से जुड़े हुए सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनसे वारदात में उपयोग किए गए 315 बोर के तीन देसी कट्टे एक देसी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। आरोपियों ने हत्या के पीछे कि बजह प्लॉट को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश बताया है। जिसके चलते उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus