कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झांसी के दो व्यापारियों से चलती ट्रेन में ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 27 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. दोनों व्यापारियों से आरोपियों ने 60 लाख की ठगी की थी. आरोपियों ने व्यापारियों से राजस्थान क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगी की वारदातक अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें ः युवक ने पत्नी से दूर रहने के लिए बनाया फर्जी कोरोना रिपोर्ट, शक होने पर महिला ने किया ये काम

दरअसल यह ठगी ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर आरोपियों ने दो व्यापारियों से ठगी की थी. जिसमें ग्वालियर क्राइम ब्रांच और जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आरपीएफ का जवान, 3 जिला पुलिस के कर्मचारी शामिल हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी पांच से निलंबित चल रहा था.

इसे भी पढ़ें ः सोमवार को खत्म हो सकती है नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल, सरकार ने बातचीत के लिए दिया न्योता

जानकारी के मुताबिक दोनों व्यापारियों के ड्राइवर ने ही आरोपियों से रेकी की थी. जिसके बाद पांचों आरोपियों ने दोनों व्यापारियों से 60 लाख की ठगी की. हालांकि रेकी करने वाला ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें ः बाथरुम में मिली थी महिला की सड़ी-गली लाश, कातिल पति गिरफ्तार, हत्या की यह थी वजह