रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में आज कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक होगी. दोपहर 3 बजे राजीव भवन में बैठक होगी.

प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्ष और मोर्चा संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे.

बता दें कि बैठक में सीएम बघेल, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड शामिल होंगे.

राज्य के 52 शिक्षक सम्मानित होंगे

रायपुर में शिक्षक दिवस पर राज्य के 52 शिक्षक सम्मानित होंगे. 52 में से 4 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार मिलेगा. राजभवन के दरबार हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. 4 सितंबर को कार्यक्रम का रिहर्सल होगा.

व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आज

रायपुर में व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आज होगी. साढ़े 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे होंगे. कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है. डिप्टी कलेक्टर देवांगन नोडल अधिकरी नियुक्त किए गए हैं. सुबह 11 बजे से 01 बजे तक परीक्षा होगी.

बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ी गर्मी

रायपुर में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी बढ़ गई है. 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा प्रदेश का तापमान. धमतरी का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रायपुर का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर, राजनांदगांव का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सीएम हाउस का घेराव करेगी महिला मोर्चा

रायपुर में आज बीजेपी महिला मोर्चा सीएम हाउस का घेराव करेगी. बीते दिनों भाजपा नेत्री सांसद सरोज पांडे पर आए बयान को लेकर प्रदर्शन करेंगी. अभद्र टिप्पणी का बीजेपी आरोप लगा रही. दोपहर 12 बजे कबीर चौंक पर बीजेपी प्रदर्शन करेंगी.
बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रियां जुटेंगी.प्रदर्शन के बाद सीएम हाउस घेराव करेंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus