Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में कई खिलाड़ियों ने अकेले दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाया है. इसमें गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वॉलीफायर में शुभमन गिल ने बल्ले से महफिल लूटी, वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पस्त किया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लेकर गुजरात को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया. आइए पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए.
बता दें कि, मोहित को मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. हालांकि, अगली ही गेंद पर मोहित ने फॉर्म में चल रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज को बोल्ड कर गुजरात को मैच में वापसी दिला दी. उन्होंने विष्णु विनोद को अपना दूसरा शिकार बनाया. इसके बाद इस गेंदबाज ने क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को चलता किया जिससे मुंबई ने अपने अंतिम छह विकेट 16 रन के भीतर गंवा दिए.
मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी किया. टेनिस गेंद से मस्ती के लिए क्रिकेट खेलने वाले रुड़की का यह इंजीनियर गेंदबाज ने 3.3 ओवर के अपने स्पैल में मात्र पांच रन खर्च करते हुए लखनऊ के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मधवाल प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने जिसके बाद मोहित ने अगले ही मैच में मुंबई के लिए पांच विकेट झटके. मधवाल की तूफानी गेंदबाजी के कारण लखनऊ ने अपने अंतिम आठ विकेट 32 रन के भीतर गंवाए.
मुंबई के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यादगार स्पैल डाला था. बुमराह ने उस मैच में चार ओवर में 14 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया था. बुमराह की गेंदबाजी के कारण ही मैच में 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई थी.
IPL 2016 के पहले क्वॉलीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धवल कुलकर्णी ने गुजरात लायन्स (Gujarat Lions) की ओर से खेलते हुए यादगार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पावरप्ले के दौरान क्रिस गेल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. धवल ने मैच में तीन ओवर डाले और सिर्फ आठ रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि, गुजरात लायन्स को उस मैच में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी.
IPL 2009 के फाइनल मुकाबले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (spinner anil kumble) की शानदार गेंदबाजी आज भी याद की जाती है. बेंगलोर के कप्तान ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ नई गेंद के साथ कमाल करते हुए खतरनाक एडम गिलक्रिस्ट को पहले ही ओवर में आउट कर दिया था. उस मैच में कुंबले ने चार ओवर में 16 रन खर्च कर विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को आउट किया था. हालांकि, बेंगलारे की टीम वह मैच छह विकेट से हार गई थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें