वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए एससीसीयू की टीम ने 2 चोर और 5 खरीददार समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल को जब्त कर कार्रवाई कर रही है. जब्त बाइक की कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है.
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया, कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिलने पर चांटीडीह निवासी कान्हा यादव और इमलीभाटा के रहने वाले रवि निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर इन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से 10 नग मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की.
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि चोरी की बाइक को 5 अन्य युवकों बेचा गया है, जिनकी निशानदेही पर उक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर कुल 7 लोग गिरफ्तार किए गए है, जब्त बाइक की कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक