स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नइ सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. बारिश के कारण रविवार को होने वाले फाइनल को रिजर्व डे यानी आज 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ समय बाद खेला जाएगा. हम यहां आपकों पांच ऐसे कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक आईपीएल फानइल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इनमें से ज्यादातर नाम अब दूसरे टीम के लिए खेलते हैं.

बता दें कि, आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 38 गेंदों पर 69 रन बनाए थे. इस सूची में दूसरे नंबर पर पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी. इसी मैच में दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेली थी. इस सूची में चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 63) और 5वें नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (54) का नंबर आता है.

दरअसल, पूरे देश से अपने ‘थाला’ (बड़े भाई) महेंद्र सिंह धोनी को को अंतिम बार चेन्नई की जर्सी में देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे प्रशंसकों को रविवार रात निराशा हाथ लगी जब बारिश के कारण आईपीएल के फाइनल का आयोजन नहीं हो पाया. बावूजद इसके एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज होने वाले फाइनल में धोनी को देखने के लिए प्रशंसकों ने अपने सभी कार्यक्रम को आगे कर दिया है. सभी लोग हालांकि इतने भाग्यशाली नहीं हैं कि उन्हें रिजर्व दिन फाइनल देखने का मौका मिले क्योंकि कई लोगों को विभिन्न प्रतिबद्धताओं के कारण वापस लौटना पड़ा.