रायबरेली. उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गदागंज इलाके में शनिवार सुबह पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी आठ बच्चे तालाब में नहाने गए थे. तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े. किसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया गया लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
पुलिस ने अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है.
वहीं घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”रायबरेली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैंने राहत एवं बचाव कार्य व हर संभव मदद हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ईश्वर से पुण्यात्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
इसे भी पढ़ें: रिश्ते तार-तार : बाप ने बेटी के साथ एक साल तक किया रेप, शिकायत करने पर जान से मारने की देता था धमकी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक