कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जारी है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

दिल दहलाने वाली घटनाः ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत, दो घायल, मृतकों को 50-50 और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता

हादसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शासन द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

जिस गांव में उठनी थी डोली, अब वहां एक साथ उठेगी 5-5 अर्थियां, ट्रैक्टर पलटने से एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत, पसरा मातम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H