फेस्टिव सीजन के दौरान बाजार में रौनक आ जाती है. इस त्योहारी सीजन में सितंबर का महीना सेल्स के लिहाज से टू व्हीलर सेक्टर के लिए बहुत ही शानदार रहा. इस महीने बुलेट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं बीते सितंबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 दोपहिया ब्रांड्स की लिस्ट बनाएं तो इसमें Hero MotoCorp पहले नंबर पर रहेगी. दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ें वाहन निर्माताओं में उत्साह जगाते हैं.
SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने सितंबर 2022 महीने के दोपहिया वाहनों के उत्पादन, घरेलू बिक्री और निर्यात का डेटा जारी किया है. बिक्री के मामले में ओईएम के लिए पिछला महीना बहुत अच्छा रहा है. यहां हम आपको सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 दोपहिया ब्रांड के बारे में बता रहे हैं.
ये हैं टॉप 5 ब्रांड
देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) इस सूची में सबसे आगे है. वहीं Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) दूसरे स्थान पर रही. इसके बाद नंबर आता है TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का जिन्होंने क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया.
Hero MotoCorp
देश की दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने सितंबर के महीने में कुल 5,07,690 टू व्हीलर्स की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 0.4 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 5,05,462 टू व्हीलर्स की बिक्री की थी. अगस्त 2022 में कंपनी ने 4,50,740 गाड़ियां ज्यादा बेची थी, जबकि सितंबर में इसके बिकवाली में 12.6% का इजाफा दर्ज किया गया.
Honda
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया पिछले महीने 4,88,924 यूनिट बेचने में कामयाब रही. HMSI ने बिक्री में सालाना आधार पर 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में इसकी 4,63,683 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
TVS Motor Company
बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही TVS मोटर कंपनी ने सितंबर 2022 में 2,83,878 यूनिट बेचीं हैं. इसके बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि है. बीते साल इसी महीने में (सितंबर 2021) कंपनी की बिक्री 2,44,084 यूनिट की थी.
Bajaj Auto
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) पिछले महीने 2,22,912 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही, जिससे सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,73,945 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Royal Enfield
इस साल रॉयल एनफील्ड ने नए प्रोडक्ट लॉन्च की बदौलत सालाना आधार पर 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसने सितंबर 2022 में भारत में 73,646 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जबकि सितंबर 2021 में सिर्फ 27,233 वाहन बिकी थी. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक- Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च की है.