हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के फल कारोबारी से शिमला में 5 करोड़ 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. कारोबारी को दूसरे कारोबारी ने 11 चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए है. ऐसे में अब पीड़ित कारोबारी ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है.
रायपुर निवासी आकाश शर्मा फलों के कारोबार से जुड़े है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किसानों से सेव खरीदकर शिमला निवासी प्रमोद चौहान की कंपनी को बेचे थे. इसके एवज में प्रमोद चौहान ने उन्हें 5 करोड़ 6 लाख रुपये के 11 चेक दिए थे, जो कि बाउंस हो गए थे. कोतवाली पुलिस ने आकाश शर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. फिलहाल ठगी के पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.