अतीश दीपंकर/भागलपुर: कोरोना काल के बाद 5 दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण सहित महोत्सव के कई पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया.
‘मैं गोवा से आता हूं’
मौके पर मंच से संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर ने कहा कि मैं गोवा से आता हूं, लेकिन जब से बिहार का राज्यपाल बना हूं, तो बिहार किस लिए विशेष है. इसको ढूंढने का प्रयास लगातार कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि भागलपुर का जर्दालू आम काफी लोकप्रिय है. इस लिए जर्दालू आम को बिहार सरकार के द्वारा जी आइ टैग का मान्यता भी दे दिया है.
‘अपना जलवा बिखेर रहे हैं’
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर महोत्सव को बहुत नजदीकी से हमने देखा है. भागलपुर महोत्सव के मंच पर कई स्थानीय कलाकार ने अपना जलवा बिखेरा और आज वही स्थानीय कलाकार राष्ट्रीय स्थल के मंच पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: थावे मंदिर के 2 पुजारी की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें