रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूरे होने जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार 14 जून से 5 दिवसीय कार्यक्रम तैयार किया है. इसका मकसद संगठन को फिर से तैयार करना है.

राजीव भवन में सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्य और संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे. मंगलवार को सभी प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा-संगठन और प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. इसी दिन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे. वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपनी सरकार के 30 महीने की उपलब्धि पदाधिकारियों को बताएंगे.

मंगलवार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सोमवार को शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वरिष्ठ कांग्रेस जनों से चर्चा करेंगे. बुधवार को महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पत्रकार वार्ता लेंगे. इसी दिन प्रदेश और जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण होगा.

गुरुवार को समस्त बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर एक ऑडियो लॉन्च किया जाएगा. इसी तरह शुक्रवार को महंगाई के विरोध में सांकेतिक चक्काजाम सभी राष्ट्रीय और राजकीय सड़क मार्गों पर 5 मिनट तक किया जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material