
Bihar News: मनेर में 5 दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर लोदीपुर के पास दंपति से 2 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में शामिल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए लूट की रकम में से 69 हजार रुपये व घटना में शामिल बाइक बरामद कर ली गई है.
बैग छीनकर फरार
जानकारी के अनुसार लोदीपुर के निवासी वासुदेव राय अपनी पत्नी के साथ दानापुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 2 लाख रुपये की निकासी करने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे. लोदीपुर में ऑटो से पति-पत्नी दोनों उतरकर चालक को भाड़ा देने लगे कि बैंक से ही पीछा कर रहे बाइक सवार 2 अपराधियों ने रुपए वाले बैग को छीनकर पटना की ओर फरार हो गए.
दोनों अपराधी गिरफ्तार
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान की. पहचान करने के बाद दोनों की बहुत ही जल्द गिरफ्तारी कर ली गई. गिरफ्तार लोगों में भोजपुर जिले के आरा बभंणगावां निवासी स्वर्गीय गुलाब तिवारी के पुत्र गुड्डू तिवारी एवं वैशाली जिले के लालगंज के निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ पांडे के पुत्र रॉकीट पांडे को पकड़ा गया है. इनके पास से लूट की 69 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें