बिलासपुर. कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम जयश्री जैन ने सोमवार को जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कार्यालय खुलने के तय समय सवेरे 10 बजे तक विभिन्न शाखाओं के 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. उन्हें चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
एडीएम जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने इस माह से सप्ताह में 5 कार्य दिवस घोषित करते हुए हर रोज सवेरे 10 बजे दफ्तर खुलने का समय निर्धारित किया है. हर कार्यालय एवं अधिकारी कर्मचारी को इसका पालन अनिवार्य रूप से करना है.
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की महिला को 6 साल तक लखनऊ में बंधक बनाकर करता रहा रेप, पुलिस ने छुड़ाया
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, अधीक्षक सिदार भी उपस्थित थे. आगे भी समय पर दफ्तर खुलने और आम जनता की सुविधा के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा. उन्होंने जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों के नियमित निरीक्षण करने को कहा है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक