मध्यप्रदेश के कई जिलों में नया साल हादसों का दिन रहा। प्रदेश के तीन जिलों में अलग अलग हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें हरदा, छिंदवाड़ा और सतना जिले शामिल हैं।

कपिल शर्मा, हरदा। नया साल लगते ही दो अलग अलग घटनाओ में दो लोगो की मौत हो गई। एक घटना बीती रात की है जहां सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में अजनाल नदी के पास नाले में एक बुजुर्ग की लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार शनिवार रविवार की रात हरदा खंडवा स्टेट हाइवे पर ग्राम कांकरिया के पास सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई। ग्राम सिराली निवासी रवि पिता डेंगा गोंड रात 12 बजे अपने जीजा के साथ बारंगा खेत से घर जा रहा था तभी ग्राम कांकरिया के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को अजनाल नदी के पास नाले में एक बुजुर्ग का शव मिला है।मृतक शहर के वार्ड नंबर 4 निवासी तुलसीराम पिता शोभाराम उम्र 57 वर्ष बताया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुलसीराम बीती रात 8 बजे घर से गया था। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मिट्टी धंसकने से नाबालिग मजदूर की मौत

सुजान सिंह उइके, अमरवाड़ा/हर्रई (छिदंवाड़ा)।अमृत सरोवर तालाब कार्य में इंजीनियर, सरपंच और सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हर्रई जनपद के ग्राम पंचायत सूखा पूरा मिट्टी गिरने से नाबालिग मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मामला हर्रई थाना क्षेत्र का है। जानकारी प्रेम लाल इनवाती, मृतक के चाचा ने दी।

नहर में दो युवक डूबे

वेंकटेश द्विवेदी सतना। जिले के गहरा नाला के पास नहर में दो युवक डूब गए। हादसा सुबह नहाने के दौरान हुआ है। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर एक युवक का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है। डूबे दोनों युवकों के नाम शमशेर खान और कादिर खान है। दोनों सतना के गहरा नाला में स्थित एक दुकान में काम करते थे।

Read More: MP की सियासतः उमा भारती के भगवान श्रीराम के कॉपी राइट वाले बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन, बीजेपी बोली- धर्म के आधार पर कांग्रेस ने कराया देश का बंटवारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus