मोहाली. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली के टीम की हालत खस्ता कर दी. इस मुकाबले में दिल्ली के ऊपरी क्रम के 6 में से 5 बल्लेबाज जीरो पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, मुकाबले में दिल्ली की लाज बचाते हुए हिम्मत सिंह नाबाद 109 रन की कप्तानी पारी खेली.

बता दें कि, हिम्मत ने 91 गेंदों की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए लक्ष्य (नाबाद 36) के साथ नाबाद 134 रन की साझेदारी की. जिससे टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 145 रन बनाकर 53 रन की बढ़त हासिल की. मुकाबले में उत्तराखंड के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजी को ताश की पत्तों की तरह बिखेर दिया.

हिम्मत जब क्रीज पर आए तो टीम ने बिना खाता खोले तीन विकेट गवां दिए थे, जबकि 11 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी. उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 43 रन देकर चार विकेट लिए. दिल्ली के पहली पारी में 147 रन के जवाब में उत्तराखंड ने 239 रन बनाए थे.

ये 5 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन

अर्पित राणा
वैभव शर्मा
यश ढुल
क्षितिज शर्मा
वैभव कांडपाल

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें