लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 5 जिलाधिकारी कमिश्नर बनेंगे. उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा. इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं. जिनमें-

  • IAS सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ
  • IAS एस राजालिंगम, जिलाधिकारी, वाराणसी
  • IAS इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी, गाजियाबाद
  • IAS शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी, मथुरा
  • IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय, डीएम, कानपुर का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें : UP NEWS : हटाए गए IFS आशीष तिवारी, शासन ने वेटिंग में डाला, नाइट सफारी का अतिरिक्त प्रभार भी लिया गया वापस

इसके अलावा UP में 2021 बैच के 17 IAS अफसरों को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम पे स्केल दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा UP में 2000 बैच के IAS प्रमुखसचिव बनेंगे. जिसमें-

  • IAS सौरभ बाबू कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई.
  • IAS अमित गुप्ता, कमिश्नर कानपुर.
  • IAS मनीष चौहान कमिश्नर आजमगढ़.
  • IAS धनलक्ष्मी के सचिव मानवधिकार आयोग.
  • IAS रंजन कुमार सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण.
  • IAS अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग.
  • IAS रणवीर प्रसाद MD उत्पादन निगम.
  • IAS दीपक अग्रवाल (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) का नाम शामिल है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H