Mahindra Thar 5-door जल्द ही इंडियन मार्केट में उतरने वाली है. टेस्टिंग के दौरान ये ऑफ-रोड एसयूवी कई बार स्पॉट हुई है. थार 3 डोर से ये काफी अपडेटेड होगी. यहां तक की लुक और डिजाइन में भी बदलाव देखे जा सकते हैं. हाल ही में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा थार स्पॉट की गई है. आइये जानते हैं इस Mahindra Thar 5-door में क्या मिल सकता है नया.

Mahindra Thar 5-Door Interior

जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी, कि 5-डोर थार के इंटीरियर का सबसे बड़ा अपडेट एक नई बड़ी टचस्क्रीन के तौर पर देखने को मिलेगा. बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ यह 10-इंच की यूनिट डैशबोर्ड काफी आकर्षक लगती है. इसमें री डिजाइंड डैशबोर्ड के साथ एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे की ओर टॉगल स्विच बैंड, जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है अन्य फिजिकल बटंस के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी रेगुलर थार के समान रखा गया है. इसमें आगे की सीटों के साथ-साथ सेकेंड रो के एसी वेंट्स के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट होंगे, जो कि 3-डोर थार में देखने को नहीं मिलते हैं. यह टेस्टिंग मॉडल पीछे की ओर डमी सीटों के साथ देखा गया है. यह देखना बाकी है कि यह नई एसयूवी कैसी सीटिंग लेआउट के साथ आती है.

क्या कुछ नया और खास दिखेगा?

आप सोच रहे होंगे कि महिंद्रा थार के आगामी 5 डोर वर्जन में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक तो बड़ा व्हीलबेस तो होगा ही, जिससे कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ज्यादा सीटिंग कैपासिटी और बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा. इसके साथ ही इसमें प्रीमियम केबिन और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान थार 5 डोर की स्पाई इमेज दिखी और इसमें बहुत कुछ पता चला.

कितना दमदार होगा इंजन?

महिंद्रा थार 5-डोर को भी पुराने वेरिएंट के समान 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही इस SUV के 5-डोर संस्करण को 4×4 के साथ वैकल्पिक 4×2 कॉन्फिरेशन भी मिलने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें