नई दिल्ली। चुनाव से पहले बीजेपी नेता समेत उनके परिवार पर गोलीबारी और चाकू से हमला किया गया. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरा शहर हिल गया है. पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शहर में गुंडागर्दी फिर से दिख रही है. घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसवल शहर का है.

पुलिस के अनुसार रविवार को भाजपा नेता और पार्षद रविंद्र खरात (55) समेत उनके भाई सुनील खरात, दो बेटे रोहित, प्रेम सागर और एक अन्य गजराज की मौत हो गई. घटना स्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई. हमला रात करीब साढ़े 9 बजे उनके घर के बाहर हुआ.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविंद्र और उनके परिजन को मारने के लिए हमलावरों ने देसी कट्टे और चाकू का इस्तेमाल किया. वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए, लेकिन हमलावरों ने बाद में बाजारपेट थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं. एसपी ने बताया कि मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा लग रहा है. हमलावरों से पूछताछ की जा रही है.