कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में एक बार फिर बाल सम्प्रेक्षण गृह से पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं। सिटी सेंटर गोविंदपुरी थाटीपुर थाना इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गंभीर अपराधों में लिप्त बाल अपचारी इसी तरह मौका पाकर में गेट की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। जिसके बाद सम्प्रेक्षण गृह की दीवार और ऊंची कराई गई थी लेकिन एक बार फिर से उन्होंने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाथरूम के वेंटीलेशन जाली को हटाकर फरार हो गए। घटना रात 3 से 4 बजे के बीच की है। उस वक्त वहां केयरटेकर मौजूद थे लेकिन उन्हें इस बात की भनक ही नहीं लग पाई। सुबह जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया।

भागे पांच अपचारियों में एक हत्या जैसे गंभीर अपराध में यहां बंद था। जबकि चार अपचारी के अपराध में यहां बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गए हैं। अपचारियों के भागने की 6 माह में यह दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी बाल संप्रेषण गृह में मौजूद केयरटेकर से भी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि सम्प्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपचारियों एक तरफ घुमा दिया था जिससे उनकी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है।

MP Morning News: दिल्ली में सीएम मोहन ने ओम बिरला से की मुलाकात, आज संसदीय दल की बैठक,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H