पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के माओवादी मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों को नक्सलियों की गोली से ज्यादा घने जंगल में दफन आईईडी (IED) से ज्यादा खतरा रहता है. जिले की दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के गृहग्राम फरसपाल जाने वाली मुख्य सड़क पर पूरनतरई के पास नक्सलियों ने 5 किलो वजनी प्रेशर बम छिपा रखा था. सीआरपीएफ की 111 वीं वाहिनी के जवानों ने आईईडी को खोज निकाला और मौके पर ही ब्लास्ट बम को डिफ्यूज कर दिया गया. इस तरह जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया है.
CRPF111 बटालियन फरसपाल के जवानों को बम छिपाने की भनक सूत्रों के हवालो से मिली थी. CRPF कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार, द्वतीय कमान अधिकारी अरुण कुमार सज्जा व हर्षपाल सिंह (द्वतीय कमान अधिकारी,परिचालन) सूत्रों से मिलने लोकेशन पॉइंट पर पहुंचे. जहां जवानों की बीडीसी टीम ने सर्चिंग शुरू की तो स्टील कंटेनर में कमांड वायर सहित सड़क किनारे नक्सलियों का लगाया बम बरामद हुआ. CRPF अधिकारियों ने मौके पर बरामद आईईडी बम को बरामद कर नष्ट कर दिया है.
फरसपाल कि जिस सड़क नक्सलियों ने यह बम प्लांट किया था, उस सड़क पर अक्सर वीआईपी दौरा रहता है. इससे पहले भी उसी सड़क पर जिला पुलिस बल ने बम बरामद किया। जवानों की सतर्कता के चलते भविष्य के गर्त में छिपे नक्सलियों के काले मंसूबो में जवानों ने पानी फेर दिया है.