लुधियाना, पंजाब। लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात बड़ा हादसा हुआ. नहर में एक कार गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य बुरी तरह से घायल है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी. हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ पुष्ट तौर पर कहा जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ. कार में सवार होकर 6 लोग जा रहे थे. जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकलवाया. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40 साल), जगतार सिंह (45 साल), जग्गा सिंह (35 साल), कुलदीप सिंह (45 साल) और जगदीप सिंह (35 साल) के रूप में हुई है.

पंजाब: सीमा पार से आ रहे ट्रक से 700 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, पाकिस्तान चेक पोस्ट के जरिए अफगानिस्तान से आई थी 102 किलो की खेप

एक कार सवार जिंदा बचा, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कार में सवार संदीप सिंह निवासी नंगला इस हादसे में बच गए हैं. वह नहर में तैरकर बाहर आने में कामयाब रहे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पंजाब सीएम भगवंत मान का दिल्ली दौरा, कहा- ‘ऐसे स्कूल मैंने विदेशों में ही देखे हैं’

पिछले हफ्ते भी हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि बीते सप्ताह भी एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 7 लोगों में से 5 की मौत हो गई थी. वह कार एक निजी बस से टकराकर भाखड़ा नहर में जा गिरी थी. वहीं आज अबोहर में भी एक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेल टैंकर ने 3 बाइक सवारों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर का चालक बाइक सवारों को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से एक वाहन के आ जाने के कारण टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह उनसे जा टकराया. मृतकों में मां-बेटा और उनका एक रिश्तेदार शामिल है.

ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने शुरू किया वेब पोर्टल, पैसे हड़पने वालों की भी की जा सकती है पहचान, जानिए इसकी खासियत