कौशम्बी. कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवारी के टीकरडीह गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिसमें मिट्टी खोदते समय अचानक एक टीला ढह गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं. वहीं एक पुरुष समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद जेसीबी बुलवाकर बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : गंगा पुल की मरम्मत का कार्य पूरा, अब पूरी रफ्तार से गुजरेंगी ट्रेनें, जानिए कब से शुरू होगा ब्रिज

बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे गांव के 8 लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने टीले पर पहुंचे थे. इस बीच अचानक टीले का एक हिस्सा धंस गया. जिसकी वजह से कई टन मिट्टी गिरी. जिसमें दबकर 5 लोगों की मौत हो गई.

सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. हादसे में हुई जनहानि पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.