Accident on Kalka-Shimla National Highway: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. इधर सोलन के धरमपुर में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक इनोवा गाड़ी ने राहगीरों को रौंद दिया. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना कालका शिमला हाईवे पर धरमपुर की है. यह घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब सामने आई है. एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी शिमला की ओर जा रही थी. इस दौरान तेज मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और हाईवे पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया.
घटना के दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय विधायक भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है.
दरअसल, मंगलवार की सुबह ये लोग सोलन के धरमपुर स्थित सुक्की जौहरी में हाईवे के किनारे टहल रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए नौ लोग प्रवासी मजदूर हैं. यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आरोपी इनोवा चालक राजेश सोलन कसौली का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पू निषाद, मोती लाल यादव और सन्नी देवल के रूप में हुई है.
- फोन पर बात करते-करते युवक की मौत… जाने ऐसा क्या हुआ
- बस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सीएम मान से बैठक के आश्वासन के बाद बदला फैसला
- हनीट्रैप में फंसे युवक ने दे दी जान: हुस्न के जाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर पैसों के लिए ‘हसीना’ करने लगी ब्लैकमेल
- IshikaTaneja: ग्लैमर की दुनिया छोड़ एक्ट्रेस ने ली दीक्षा, साध्वी के भेष में आई नजर, बोलीं- धर्म में एजुकेटेड हिन्दुओं का आना जरूरी
- गया में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक