लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार रात कई सड़क हादसे हुए. इन अलग-अलग हुए हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई. जिसमें बांदा में 2 बैंक कर्मियों की मौत हो गई. बस्ती, इटावा और पीलीभीत में 1-1 की मौत हुई है.
बांदा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 2 बैंककर्मियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बैंककर्मी आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करते थे. घटना शहर कोतवाली के डिंगवाही गांव के पास की है.
इधर बस्ती में भी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में मौके पर 1 की मौत जबकि 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारी बर्फबारी की वजह से कार खाई में गिरी. परिवार बस्ती से जम्मू कश्मीर जा रहा था.
वहीं कानपुर में तेज रफ्तार दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा उल्टी दिशा में कार चलाने से हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना चकेरी के मंगला विहार अंडरपास की है.
यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसे में 1 मौत हो गई, जबकि 2 घायल लोग घायल हो गए. पहले से दुर्घटना का शिकार हुआ युवक सड़क पर पड़ा था. जिसके बाद सामने से आ रहे दोनों बाइक सवार युवक से टकराये. दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना थाना बकेवर क्षेत्र के बरी का नगला की है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी की मां के निधन पर काशी में शोक की लहर, अस्सी घाट पर आयोजित गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि
पीलीभीत में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को रौंद दिया. हादसे में मौके पर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके से अज्ञात वाहन फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव देख पुलिस को सूचना दी. घटना थाना गजरौला इलाके के पिपरिया गांव के बाहर की है.
इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को हो रहे थे रिटायर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक