लखनऊ. काकोरी इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में हरदोई से लखनऊ आ रही एक रोडवेज बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें : मजाक बनाकर रखा है! औचक निरीक्षण पर निगम कार्यालय पहुंची मेयर, खाली कुर्सियां देख जताई नाराजगी, नदारद रहे अफसरों की सीएम से करेंगी शिकायत

जानकारी के मुताबिक ये घटना लखनऊ-हरदोई हाईवे पर गोला कुआं के पास की है. जहां सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था और एक पानी का टैंकर सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहा था. टैंकर में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिससे अंधेरे में बस चालक को वह दिखाई नहीं दिया. अचानक टैंकर सामने आने पर बस उससे टकरा गई और बेकाबू हो गई खाई में जा गिरी.